Soup Recipe

Gajar tamatar palak soup recipe in Hindi,गाजर टमाटर पालक सूप, Soniya Verma



gajar
beans-8
tamata-2
cabage
pyaj
lahsun-1/2
jira golki

====================

गाजर टमाटर पालक सूप बनाने की सामग्री ( Gajar tamatar palak soup Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )

  • गाजर 2 से 3
  • टमाटर 4
  • पालक 20 पत्ते
  • अदरक 1/2 इंच
  • नमक स्वादानुसार
  • चीनी 1 चम्मच
  • काली मिर्च कुटी हुई 1/4 चाय चम्मच
  • मक्खन 1 चम्मच
  • क्रीम सजाने के लिए
  • मूँग स्प्राउट्स उबले हुए साथ परोसने को
  • पनीर साथ परोसने को
METHOD:-

0. गाजर, टमाटर, पालक, अदरक को 2 कप पानी के साथ उबालें।

  1. अब उसको ठंडा होने दें।
  2. अब बारीक पीस के छान लें।
  3. गैस पर पकने रखें।
  4. नमक,चीनी, काली मिर्च, मक्खन डाल के पकाएं।
  5. पनीर, मूँग स्प्राउट्स के साथ परोसें।
  6. क्रीम से सूप को सजाएं।
मेरी टिप:
आप लहसुन भी डाल सकती हैं।