dhaniya ki chatni

आवश्यक सामग्री

    - एक टमाटर
    - 2 हरी मिर्च
    - कटा हुआ हरा धनिया एक बड़ा चम्मच
    - एक इंच टुकड़ा अदरक
    - लहसुन की 4 कलियां
    - स्वादानुसार नमक

विधि

- टमाटर और हरी मिर्च को धोकर काट लें. लहसुन की कलियां और अदरक को छीलकर काटें.
- एक मिक्सर जार में टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, अदरक, लहसुन और नमक डालकर ग्राइंडर में चलाकर पेस्ट बना लें.
- यदि अच्छी तरह पेस्ट तैयार नहीं हुआ तो एक चम्मच पानी डालकर सामग्री को ग्रांइडर में फिर से अच्छी तरह पीसें.
- तैयार है धनिया-टमाटर की स्वादिष्ट चटनी, अब इसे खिचड़ी, परांठे या स्नैक्स के साथ सर्व करें.

No comments:

Post a Comment